ICC T20I Rankings: Pakistan's Batsman Mohammad Rizwan break into the top 10 | वनइंडिया हिंदी

2021-07-22 1

Rizwan climbed to a career-best seventh position in the ICC T20I Rankings for Batsmen.He amassed 176 runs in the three-match T20I series against England, amassing scores of 63, 37, and 76.Rizwan has 709 rating points under his belt, gaining four spots.Pakistan skipper Babar Azam kept his second place in the T20I Rankings (833).

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई लिमिटेड ओवर की सीरीज में भले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन आईसीसी की रैंकिंग्स में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को बहुत फायदा हुआ है, इसके अलावा भारत और श्रीलंका के बीच जारी वनडे सीरीज के दौरान भी पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन को रैंकिंग्स में दो पायदान का फायदा हुआ है और वो ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गये जबकि Virat Kohli दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, Rohit Sharma 817 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं जिसमें पाकिस्तान के Babar Azam अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज Rizwan अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गये।

#ICCT20IRankings #Rizwan #BabarAzam